तेलअवीव । इजराइली सेना ने गुरुवार को दावा किया कि उसके हमले में हमास का मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ मारा जा चुका है। सेना ने बताया कि गाजा के खान यूनिस में 13 जुलाई को फाइटर जेट से किए हमले में दाइफ मारा गया था।मोहम्मद दाइफ की मौत की खबर काफी समय से चर्चा में थी लेकिन इसकी पुष्टि गुरुवार हो हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास के 3 बड़े लीडर थे, जिन्होंने इजराइल पर हमले में बड़ी भूमिका निभाई थी। इजराइल इससे पहले 7 बार दाइफ को मारने की कोशिश कर चुका था। हालांकि इजराइल को सफलता नहीं मिली थी। मोहम्मद दाइफ और इस्माइल हानियेह की मौत के बाद अब हमास में याह्या सिनवार ही सबसे बड़ा नेता बच गया है। इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने दाइफ की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि यह गाजा से आतंक को मिटाने के टारगेट में एक बड़ा कदम साबित हुआ है।
Related Posts
Add A Comment