पटना । बिहार में एक बार फिर स्कूलों का टाइम टेबल बदल गया है। 10 से 30 जून तक सभी सरकारी स्कूल सुबह 6:30 से 12:10 बजे तक खुलेंगे। इसका शेड्यूल भी जारी किया गया है। इसी के साथ अवकाश में गए केके पाठक के फैसले पलटने का काम शुरु है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी लेटर के मुताबिक शिक्षकों को सुबह 6:30 बजे स्कूल पहुंचना होगा। साढ़े 6 से 6:45 बजे तक प्रार्थना होगी। 7:20 बजे तक पहली कक्षा, 7:20 से 7:55 तक दूसरी कक्षा, 7:55 से 8:30 तक तीसरी कक्षा, 08:30 से 09:05 तक चौथी कक्षा, 9:05 से 09:40 तक पांचवीं कक्षा और 9:40 से 10:15 बजे तक छठी व सुबह 10:15 से 10:50 तक 7वीं कक्षा संचालित की जाएगी। इसके बाद 11:30 तक मिशन दक्ष की क्लासेज होगी। वर्ग 3-8 तक के विद्यार्थियों के लिए मिशन दक्ष के अंतर्गत कक्षा संचालित होगी। कक्षा 9-12 तक के विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षा का संचालन भी होगा। जो बच्चे मिशन दक्ष से आच्छादित नहीं हैं उनके लिए खेलकूद, पेंटिंग एवं अन्य सृजनात्मक गतिविधियां होंगी। जबकि सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:10 मिनट तक कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए मध्यान भोजन का समय रहेगा।
Related Posts
Add A Comment