रायपुर । छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारी पर चर्चा की। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित कई बीजेपी के नेता मौजूद रहे। बीजेपी की इस बैठक में कई अहम फैसलें हुए जिसमें 11, 12 और 13 अगस्त को भाजपा प्रदेशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी। वहीं 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
5 अगस्त को प्रदेश, जिला और मंडलों में बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। जिसमें हर बूथ पर 21 अगस्त से 25 अगस्त तक 51 पेड़ लगाए जाएंगे।
निगम-मंडलों में नियुक्ति का फैसला समय आने पर
वहीं छत्तीसगढ़ में निगम- मंडलों में नियुक्ति को लेकर नितिन नबीन ने कहा- समय आने दीजिए, हर विषय में फैसला समय पर होता है। विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में हमारे कार्यकर्ता जीते। समय आने पर निगम मंडल को लेकर भी निर्णय हो जाएगा। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि, चुनाव को लेकर संगठन अपनी पूरी तैयारी कर रहा है। हमारे कार्यकर्ता भी मुस्तैदी से उसकी तैयारी कर रहे हैं। नगरीय निकाय चुनाव में भी BJP को ही सफलता मिलेगी।
हर घर तिरंगा अभियान 11 अगस्त से, हर बूथ पर पौधा लगाएंगे बीजेपी कार्यकर्ता, निगम-मंडलों में नियुक्ति के लिए इंतजार
Related Posts
Add A Comment