मनेंद्रगढ़
स्वास्थ्य-विभाग द्वारा मनेद्रगढ़ व चिरमिरी पीएचसी में नियुक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अभी तक ज्वाइनिंग नहीं दी है। जानकारी के अनुसार चार में से एक भी चिकित्सक ने पदभार ग्रहण नहीं किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था को देख स्वास्थ्य मंत्री की ओर से सुधारने प्रयास किया जा रहा है। जिससे चार विशेषज्ञ चिकित्सक मनेद्रगढ़ व चिरमिरी पीएचसी को मिले हैं। लेकिन चिकित्सकों ने अभी तक पदभार ग्रहण नहीं किया गया है। जिसे लेकर आम लोगों में मायूसी है। इससे पहले भी स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति हुई थी। जिसने पदभार ग्रहण नहीं किया। फिलहाल ड्यूटी ज्वाइन करने अंतिम दो दिन 7, 8 जुलाई समय शेष है। वर्तमान में चिकित्सकों के नही होने से प्रतिदिन अस्पताल में विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। अस्पताल में गंभीर मरीजों को संतोष जनक इलाज नहीं मिलने से विवाद बढ़ रहा है। बताया जाता है कि प्रदेश के अलग- अलग अस्पतालों में वेतन मान की विसंगतियां भी सामने आ रही है। मनेंद्रगढ़, चिरमिरी के विशेषज्ञ चिकित्सकों की ज्वाइनिंग सीएमएचओ कार्यालय मनेंद्रगढ़ में होनी है।
Related Posts
Add A Comment