सीहोर
जिले के सैकड़ा खेड़ी गांव के पास इंदौर-भोपाल हाईवे पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सूरत से भोपाल की ओर जा रही एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को उपचार के लिए सीहोर अस्पताल रवाना किया गया है।
जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर सड़क किनारे अपना वाहन खड़ा कर उसका टायर बदल रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही बस ट्रक में जा घुसी। हादसे की वजह से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
खड़े ट्रक में घुसी बस
यह दर्दनाक हादसा सीहोर के सैकड़ा खेड़ी इलाके में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस बहुत तेज गति से आ रही थी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए सीहोर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
ट्रक का टायर बदल रहा था ड्राइवर
पुलिस ने बताया कि हादसे के समय ट्रक ड्राइवर सड़क किनारे खड़े होकर अपने ट्रक का टायर बदल रहा था। प्रारंभिक जांच में बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार हादसे का कारण लग रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
बस चालक मौके से फरार
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस हादसे में घायल हुए लोगों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टर उसकी और उसके बच्चे की सेहत पर नजर रखे हुए हैं।
पुलिस ने शुरु की पूछताछ
पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस CCTV फुटेज भी खंगाल रही है ताकि हादसे की असली वजह का पता चल सके।